प्रेरणादायक : रविवार को छुट्टी के दिन भी काम पर जुटे एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी .. दीवारों पर रंग-रोगन, डिवाइडरों पर हरियाली सौंदर्यीकरण कार्यों को परखा … सुबह-सुबह राजपुर रोड के सौंदर्यीकरण कार्यों का लिया जायजा, अधिकारियों व मजदूरों से की बातचीत

उत्तराखंड सरोकार ब्यूरो 

देहरादून। राज्य स्थापना दिवस समारोह के लिए देहरादून शहर को सजाया संवारा जा रहा है। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) शहर में सौंदर्यीकरण कर रहा है।

एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी सौंदर्यीकरण कार्यों की खुद मानीटरिंग कर रहे हैं। एक तरफ सरकारी अधिकारी-कर्मचारी रविवार की छुट्टी का आनन्द उठा रहे थे, वहीं एमडीडीए वीसी बंशीधर तिवारी रविवार को अवकाश के दिन भी सुबह खुद राजपुर रोड और दिलाराम चौक क्षेत्र पहुंचे और शहर के सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। दीवारों पर रंग-रोगन, डिवाइडरों पर हरियाली सौंदर्यीकरण कार्यों को परखा … सुबह-सुबह राजपुर रोड के सौंदर्यीकरण कार्यों का लिया जायजा, अधिकारियों व मजदूरों से की बातचीत।

बता दें राजपुर रोड पर इस समय डिवाइडरों की पेंटिंग, पौधरोपण और दीवारों पर भित्तिचित्र (म्यूरल आर्ट) का काम जोरों पर है। दीवारें अब उत्तराखंड की लोक-संस्कृति और स्वच्छता के संदेशों से सज रही हैं। वीसी बंशीधर तिवारी की मैदान पर मौजूदगी से अधिकारियों और मजदूरों में भी उत्साह देखने को मिला। एमडीडीए अब राजपुर रोड के बाद दिलाराम चौक, ईसी रोड, विधानसभा और आईएसबीटी क्षेत्र में भी सौंदर्यीकरण कार्य कर रहा है।

एमडीडीए वीसी बंशीधर तिवारी के दिशा निर्देश पर प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों से देहरादून का बदलता चेहरा अब साफ नज़र आ रहा है।‌ दीवारों पर रंग, डिवाइडरों पर हरियाली और काम में जिम्मेदारी साफ दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *