उत्तराखंड सरोकार ब्यूरो
देहरादून। भारी वर्षा के चलते कारलीगाढ सहस्त्रधारा में सोमवार रात्रि में बादल फटने का दुःखद समाचार है। जिला प्रशासन का रेस्क्यू एंड रिलीफ ऑपरेशन जारी। जिला प्रशासन ने आसपास के लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट।
घटना की सूचना मिलते ही डीएम सविन बंसल ने संभाली कमान; रात ही विभागों से समन्वय कर; मौके पर भी भेजी रेस्क्यू टीमें। एसडीआरएफ; एनडीआरफ; लोनिवि; द्वारा साजो सामान जेसीबी उपकरण सहित रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। घटना में कुछ दुकान बह गई है; जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है।दो लोग लापता बताये जा रहे हैं जिनकी खोजबीन जारी है।आपदा के दृष्टिगत अलर्ट मोड में जिला प्रशासन; आईआरएस सिस्टम से जुड़े विभाग सक्रिय मोड में डीएम के निर्देश पर एसडीएम कुमकुम जोशी रात्रि में ही पहुंची घटनास्थल पर।
देहरादून में स्कूल बंद
भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल – कालेज बंद रखने के आदेश दिए हैं।