उत्तराखंड सरोकार ब्यूरो
भराड़ीसैंण। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में प्रातः कालीन भ्रमण के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आजीविका मिशन समूह की महिलाओं से मुलाकात कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का जनता को लाभ एवं क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक लिया। विदित हो कि आज से शुरू हो रहे मानसून सत्र को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल ही भराडीसैंण-गैरसैंण पहुंच गए थे।