कारगिल विजय दिवस : मुख्यमंत्री धामी ने अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं पूर्व सैनिकों, बलिदानियों के आश्रितों को सम्मानित किया

सीएम धामी का ‘धाकड़’ निर्णय 

  • परमवीर चक्र से अलंकृत सैनिकों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि ₹50 लाख से बढ़ाकर ₹1.50 करोड़ कर दी

  • सीमांत जनपद चमोली के कालेश्वर में ईसीएचएस और विश्राम गृह एवं नैनीताल में सैनिक विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा

उत्तराखंड सरोकार ब्यूरो 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस पर गांधी पार्क देहरादून में अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं पूर्व सैनिकों, बलिदानियों के आश्रितों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा सैनिकों की मांग पर सीमांत जनपद चमोली के कालेश्वर में ईसीएचएस और विश्राम गृह एवं नैनीताल में सैनिक विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश की सैन्य शक्ति पहले से कहीं अधिक सशक्त और आत्मनिर्भर हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा के बाद एयर स्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है जो भी हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ने का प्रयास करेंगे, उनके पूरे वंश मिटा दिए जाएंगे।

उत्तराखंड सरकार भी सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं वीरगति को प्राप्त जवानों के परिजनों के सम्मान और कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। परमवीर चक्र से अलंकृत सैनिकों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि ₹50 लाख से बढ़ाकर ₹1.50 करोड़ कर दी गई है। यह हमारी सरकार की वीरता के सम्मान में अटूट आस्था का प्रतीक है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, सविता कपूर समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *