Big News : मुख्यमंत्री धामी ने हरेला पर्व पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ माँ के नाम” और “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” अभियान के तहत पौधारोपण किया… हरेला काटा… पंडित जी और बहनों ने हरेले से सीएम धामी का सिर पूजा

उत्तराखंड सरोकार ब्यूरो 

देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में हरेला पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ माँ के नाम” और “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” अभियान के तहत पौधारोपण किया। इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने हरेला काटा और पूजन किया। ‘जी रया जागी रया, यो दिन मास भेंटने रया…’ आशीर्वचन के साथ पंडित जी और बहनों ने मुख्यमंत्री धामी का विधि-विधान से हरेले से सिर पूजा। मुख्यमंत्री ने पंडित जी और बहनों को दक्षिणा भेंट की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा हरेला सिर्फ एक पर्व नहीं बल्कि उत्तराखंड की माटी से जुड़ा भाव और हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री जी के पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए हमने इस हरेला पर्व पर वृहद स्तर पर पौधारोपण का संकल्प लिया है। हमारा प्रयास है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ और हरित पर्यावरण का उपहार दें। आप सभी से निवेदन है कि इस हरेला पर्व पर पौधारोपण करें और उसके संरक्षण का भी संकल्प लें।

“एक पेड़ माँ के नाम” और “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” अभियान के तहत संपूर्ण प्रदेश में वृहद स्तर पर पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर वन विभाग और विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के सहयोगी मंत्री वन मंत्री सुबोध उनियाल और कृषि मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *