- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ “महानगर दक्षिण” देहरादून की कबड्डी प्रतियोगिता
उत्तराखंड सरोकार ब्यूरो
देहरादून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ “महानगर दक्षिण” देहरादून द्वारा एस.जी.आर.आर. (पीजी) कॉलेज में कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 18वर्ष से कम आयु वर्गों में 25 टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर 14 में विवेकानंद प्रथम और गुरु राम राय द्वितीय अंडर 18 में केदार नगर प्रथम और महाराणा प्रताप नगर द्वितीय रही।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर प्रांत प्रचारक डॉ.शैलेन्द्र जी ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया और विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सतेंद्र पंवार जी, डॉ.नरेंद्र जी, देवराज जी, खिलाफ सिंह गड़िया जी , युद्धवीर भंडारी जी,शंकर आनंद जी विष्णु जी,राहुल पेटवाल एवं अन्य सभी स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।