दुःखद खबर … देहरादून में ओवर स्पीड ने 6 युवाओं को असमय मार डाला, सभी युवा 19 से 24 साल तक की आयु के थे

  • जीवन का खूबसूरत सफर ओवर स्पीड ने खत्म कर दिया
  • सभी युवा अभी अपने सुंदर भविष्य के लिए पढ़ाई कर रहे थे
  • परिवारजनों को ताउम्र न भूलने वाला दर्द यह ओवर स्पीड दे गई
  • दुःखद हादसे में 1 युवा गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है

उत्तराखंड सरोकार ब्यूरो 

देहरादून।  प्रिय युवा बच्चों, भाइयों यह समाचार आपको अलर्ट करने के लिए है। बहुत दुःखी करने वाली और दिल को झकझोर करने वाली है। कृपया वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और ओवर स्पीड से दूर रहें। आपका जीवन इतना सस्ता नहीं है कि ओवर स्पीड उसे खत्म कर दे। दुःखदाई खबर है कि सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे शहर में ओवर स्पीड ने 6 युवाओं की जान ले ली। सभी युवा 19 से 24 साल तक की आयु के थे । जीवन का खूबसूरत सफर ओवर स्पीड ने खत्म कर दिया। सभी युवा अभी अपने सुंदर भविष्य के लिए पढ़ाई कर रहे थे। इन युवाओं के लिए बड़े बड़े सपने पाले बैठे परिवारजनों को ताउम्र न भूलने वाला दर्द यह ओवर स्पीड दे गई। दुःखद हादसे में 1 युवा गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार … 12 नवंबर को करीब 01.33 बजे ONGC चौक के पास वाहन दुर्घटना की सूचना थाना कैंट को प्राप्त होने पर तुरंत ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा, मौके पर एक कंटेनर व एक इनोवा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त स्थिति मै मिली। कार कंटेनर के पिछली हिस्से में टकराई हुई थी। मौके पर इनोवा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली, जिसमें कुल 07 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल अवस्था में मौके पर मिला। मौके पर सभी मृत 06 व्यक्तियों को 108 के माध्यम से कोरोनेशन, दून अस्पताल तथा इंद्रेश अस्पताल मोर्चरी भेजा गया, जबकि गंभीर स्थिति में घायल व्यक्ति को सिनर्जी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त कंटेनर किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था तथा इनोवा बल्लूपुर चौक की ओर से देहरादून की ओर आ रही थी। किशन नगर चौक के पास कंटेनर की क्रासिंग के दौरान इनोवा वाहन चालक स्पीड से अंदाजा नहीं लगा पाया तथा उन्हें लगा कि कंटेनर पूरा निकलने के बाद वे आराम से क्रॉस हो जायेंगे, इसी जल्दबाजी में इनोवा वाहन क्रासिंग के दौरान कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गया। प्रथमदृष्टया ओवरस्पीडिंग के कारण उक्त हादसा होना प्रतीत हो रहा है।

मृतकों का विवरण

1-  गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष निवासी 10A साई लोक जीएमएस रोड, देहरादून
2- कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष. निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून. मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश,
3- ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष, निवासी राजपुर रोड.
4- नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, उम्र 23 वर्ष
5- अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, उम्र 24 वर्ष
6-कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल निवासी- 55/1 20 कावली रोड, देहरादून, उम्र 20 वर्ष

घायल युवक 
7– सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड उम्र 25 वर्ष (घायल)

पुलिस कप्तान की जनता से अपील … कृपया तेज गति से ना चलाएं वाहन

एसएसपी अजय सिंह ने कहा किशन नगर चौक पर हुए उक्त दर्दनाक हादसे में 6 युवाओं के मृत्यु हो गई, युवा, जो हमारे देश का उज्जवल भविष्य थे, उनका असमय इस प्रकार के हादसों में चले जाना हम सबके लिए बेहद दुःखद है, दुख की इस घड़ी में दून पुलिस परिवार मृतकों के परिजनों के साथ है। हादसे की वजह प्रथमदृष्टया ओवरस्पीडिंग का होना प्रतीत हो रहा है, दून पुलिस के सभी युवाओं से अपील है कि कृपया जोश में वाहन को तेज गति से ना चलाएं, आपका जीवन आपके परिजनों के साथ-साथ देश के लिए भी महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *