पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत कुमाऊंनी बोली से की. पीएम ने कहा कि देश की आजादी में कुमाऊं की बहुत बड़ी भूमिका. पीएम ने कहा कि कुमाऊं से मेरा गहरा नाता रहा. उत्तराखंड से मेरी भावनाएं जुड़ जाती है. पीएम ने सम्मान में पहनाई गई पहाड़ी टोपी को गर्व की बात बताया. पीएम ने कहा कि ये उत्तराखंड का दशक है. मैं यहां की मिट्टी को पहचानता हूं. पीएम ने कहा कि इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए तेज़ गति से विकास कार्यों पर अनेक काम करने की जरूरत पर हमने जोर दिया है. उत्तराखंड में बढ़ रहे नए हाइड्रो प्रोजेक्ट्स, उत्तराखंड में बढ़ रही औद्योगिक क्षमता, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगी.