राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ‘ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के तहत येलो अलर्ट जारी किया गया है और इसके अनुसार पाबंदियां लागू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामले हल्के हैं और संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद ऑक्सीजन या वेंटीलेटर के इस्तेमाल में कोई वृद्धि नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए पहले के मुकाबले 10 गुना अधिक तैयार हैं।’’
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए ‘ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान’ के तहत येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत इसके तहत , स्कूल, स्पा, जिम, फिटनेस सेन्टर बंद हो जाएंगे, मेट्रो और बस 50 फीसदी यात्रियों की क्षमता से चलेगी। वहीं मॉल में भी ऑड इवन लागू किया जा सकता है। इस संबंध में सरकार की ओर से डिटेल आर्डर जारी किया जाएगा।