विश्र प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं। मां गंगा की डोली मुखवा के लिए रवाना हो गई है। अन्नकूट के पावन अवसर पर गंगोत्री धाम के पुरोहितों द्वारा विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए 11 बजकर 45 मिनट पर बंद किए गए।
देश विदेश से आए श्रद्धालु इस पल के साक्षी बने। इस बीच श्रद्धालुओं ने जय मां गंगे के जयकारे लगाए। श्रद्धालुओं ने मां गंगा से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद मां गंगा की भोगमूर्ति डोली मुखबा गांव के लिए रवाना हुई। जहां शीतकाल के दौरान मां की रोजाना पूजा की जाएगी।