उत्तराखंड सरोकार ब्यूरो
हल्द्वानी। यात्रीगण खुशखबरी है … कुमाऊं के लोग ट्रेन से हल्द्वानी से सीधे मुंबई जा सकेंगे, लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 21 अक्टूबर से शुरू हो रही है.… ट्रेन संचालन का पूरा TIME टेबल देखिए ….
लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (22544/22543) का संचालन 21 अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा । यह ट्रेन लालकुआं से रुद्रपुर सिटी, रामपुर, मुरादाबाद होते हुए अमरोहा रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। ट्रेन हर सोमवार को लालकुआं से रवाना होगी, जबकि 22 अक्टूबर से हर मंगलवार बांद्रा टर्मिनस से चलेगी।
ट्रेन का टाइमटेबल
22544 लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 21 अक्टूबर से हर सोमवार को लालकुआं से सुबह 7:45 बजे रवाना होगी। यह रुद्रपुर सिटी से 8:30 बजे, रामपुर से 9:22 बजे, मुरादाबाद से 10:02 बजे, और अमरोहा से 10:33 बजे होते हुए गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत और बोरीवली से होते हुए अगले दिन सुबह 8:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
वापसी यात्रा
22543 बांद्रा टर्मिनस-लालकुआं एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से हर मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11:00 बजे रवाना होगी और बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद और अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन दोपहर 1:15 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
व्यापारियों के लिए फायदेमंद
बरेली, मुरादाबाद और अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मुंबई व्यापार के लिए जाते हैं। इस सीधी ट्रेन सेवा से उनका आवागमन अब आसान हो जाएगा। ट्रेन में 18 कोच होंगे, जिससे यात्रियों की सुविधा भी बढ़ेगी।