कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने संपूर्ण भारत के 10वीं 12वीं ग्रेजुएट पास अभ्यर्थियों के लिए अपर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर और मल्टी-टास्किंग स्टाफ जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना आमंत्रित किया है।
ईएसआईसी यूडीसी, एमटीएस भर्ती 2022 के लिए इच्छुक उम्मीदवार ESIC UDS MTS Recruitment के लिए ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in के माध्यम दिनांक 15 जनवरी 2022 से 15 फरवरी 2022 तक ESIC UDS MTS Online Form प्रस्तुत कर सकते है। ESIC UDS MTS Jobs Notification से जुड़ी पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, अंतिम तिथि, सिलेबस इस लेख के माध्यम से अवलोकन कर सकते हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम में ESIC UDS MTS Sarkari Naukri की तलाश कर रहे संपूर्ण भारत के प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को ईएसआईसी सरकारी जॉब पाने के लिए यह एक अच्छा अवसर है।
ईएसआईसी कुल 3887 पदों पर भर्ती करेगा। जिसमे 12वीं से लेकर ग्रैजुएट तक पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। इसने आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच रखी गई है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:- कर्मचारी राज्य बीमा निगम ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवार ईएसआईसी के आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
आवेदन करने की तिथि 15/01/2022 है और अंतिम तिथि 15/02/2022 है। इसका आवेदन शुल्क 500 रूपए निर्धारित किया गया है।