चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का समय एक घंटा और बढ़ाया है। अब शाम 6 बजे तक मतदान हो सकेगा। पोलिंग बूथों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करने और मतदान बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए एक घंटे का समय बढ़ाने का फैसला लिया है। अब वोटर शाम पांच बजे की जगह छह बजे तक वोट डाल सकेंगे।
आयोग ने प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की संख्या भी 1500 से घटा कर 1200 कर दी है। उत्तराखंड में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के बाद शुक्रवार को प्रेसवार्ता में मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 23 मार्च 2022 को सरकार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। 70 विधानसभा सीटों में 55 सामान्य और 15 आरक्षित सीटें हैं। आयोग प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त तरीके से चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है। आयोग द्वारा लिए गए अहम फैसलों की जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन पांच जनवरी को होगा। एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1200 , 80 साल से अधिक आयु के मतदाता घर बैठे दे सकेंगे वोट। प्रदेश के सभी बूथों लगेगी वीवीपैट। कोविड प्रोटोकाल में कोताही बरतने पर संबंधित पर होगी कड़ी कार्रवाई। मनमाने स्थानों पर नहीं हो सकेगी चुनावी रैली, 601 ग्राउंड चिह्नित।
राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को बतानी होगी आपराधिक पृष्ठभूमि। पार्टियों को अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक करनी होगी पूरी जानकारी। शिकायत मिलने के 100 मिनट के भीतर कार्रवाई करेगा चुनाव आयोग । सी-विजिल एप से सीधे निर्वाचन आयोग को भेज सकते हैं शिकायत।