- कृषि मंत्रालय ने किया सम्मानित
उत्तराखंड सरोकार ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में खेती-किसानी को धामी सरकार ने प्रमुखता दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आर्थिकी बेहतर करने के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड सरकार ने कृषि-उद्यान विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन का टॉस्क दिया हुआ है। कृषि मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में कृषि विभाग बेहतर नतीजे के साथ किसानों के हितों का ख्याल रख रहा है। नतीजतन मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरकता जांच में उत्तराखंड का श्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आया है। कृषि मंत्रालय ने सैंपल जांच का लक्ष्य हासिल करने पर उत्तराखंड को सम्मानित किया है।
खेतों से मिट्टी के नमूने लेकर उर्वरक और पोषक तत्वों की जांच कराने में उत्तराखंड के द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर कृषि मंत्रालय ने उत्तराखंड को सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषि विभाग ने मृदा नमूनों की जांच में सौ फीसदी लक्ष्य हासिल किया है।
कृषि मंत्रालय की ओर से दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की संयुक्त सचिव योगिता राणा ने उत्तराखंड कृषि विभाग के निदेशक केसी पाठक और संयुक्त सचिव दिनेश कुमार को यह सम्मान प्रदान किया। कृषि मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्तराखंड में 52368 मृदा सैंपलों की जांच का लक्ष्य दिया था। कृषि विभाग ने जिलावार सौ फीसदी लक्ष्य प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन किया है।