Big News : मुख्य सचिव रतूड़ी और डीजीपी अभिनव कुमार ने दंगाग्रस्त बनभूलपुरा का स्थलीय निरीक्षण किया, अराजकतत्वों पर कठोरतम कार्रवाई की बात कही

उत्तराखंड सरोकार ब्यूरो 

हल्द्वानी।  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने दंगाग्रस्त बनभूलपुरा का स्थलीय निरीक्षण किया।  मुख्य सचिव रतूड़ी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सरकार के खिलाफ अगर कोई भी कार्यवाही होगी तो अराजकतत्वों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण का जायजा लेते हुये जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिये आवश्यक दिशा निर्देश। उन्होंने कहा कि शहर के हालात सामान्य है दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि शहर के हालातों से मुख्यमंत्री को अवगत कराने के पश्चात आगे की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने आम जनता को क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के लिए सराहना की।

सचिव रतूड़ी द्वारा सुशीला तिवारी चिकित्सालय में घायल मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने सीएमएस सुशीला तिवारी चिकित्सालय को निर्देश दिये कि मरीजों को उपचार में कोई कोताही ना बरती जाए साथ ही उन्होंने बनभूलपुरा चौकी का भी निरीक्षण कर प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, जिलाधिकारी वंदना, डीआईजी योगेन्द्र रावत, एसएसपी पीएन मीणा आदि अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *