Big News : जजेज एसोसिएशन चुनाव … राकेश कुमार सिंह अध्यक्ष व श्रीवास्तव महासचिव बने

प्रदेश में पहली बार हुए चुनाव

उत्तराखंड सरोकार ब्यूरो 

देहरादून।  उत्तरांचल जजेज एसोसिएशन के चुनाव ऑनलाइन संपन्न हुए। इसमें श्रम न्यायालय देहरादून के पीठासीन अधिकारी-राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के सचिव राकेश कुमार सिंह अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने कुल 286 मतों में से 185 मत हासिल कर जीत दर्ज की। राकेश कुमार सिंह राज्य सरकार के पूर्व संयुक्त विधि सचिव परामर्श-संयुक्त विधि सचिव के पद पर भी रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त राकेश कुमार सिंह न्यायपालिका के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर चुके हैं। संगठन के अन्य उत्तरांचल जजेज एसोसिएशन पदों जैसे वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर लक्सर हरिद्वार के परिवार न्यायालय के न्यायाधीश मनींद्र मोहन पांडे चुने गए।

महासचिव पद पर हरिद्वार के चतुर्थ अपर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनींद्र मोहन पांडे और महासचिव बने राजू कुमार श्रीवास्तव जिला न्यायाधीश राजू कुमार श्रीवास्तव चुने गए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए देहरादून के द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेश चन्द्र कौशिवा को चुना गया। वरिष्ठ संयुक्त सचिव के पद के लिए बागेश्वर के डीएलएसए के सचिव जयेन्द्र सिंह, कनिष्ठ संयुक्त सचिव पद पर सीजेएम रुद्रप्रयाग अशोक कुमार राकेश कुमार सिंह। सैनी, कोषाध्यक्ष पद पर हरिद्वार के सीजेएम अविनाश कुमार श्रीवास्तव और प्रकाशन सचिव के पद पर हरिद्वार के द्वितीय सिविल न्यायाधीश विभा यादव चुनी गईं।

एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर पोर्टल के माध्यम से पूरी हुई निर्वाचन प्रक्रिया में राज्य के 5286 न्यायिक अधिकारियों ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें सिविल जज से लेकर जिला जज स्तर के न्यायिक अधिकारी शामिल रहे। हाई कोर्ट की ओर से चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने की प्रमुख सचिव न्याय प्रदीप पंत, देहरादून के जिला जज प्रेम सिंह खिमाल, हरिद्वार के जिला जज प्रशांत जोशी वह हाईकोर्ट की रजिस्ट्रार जनरल कहकशा खान आदि की चार सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया था। बुधवार को एक बजे से शाम छह बजे तक मतदान उसके बाद मतगणना व परिणाम घोषित किए गए।

अध्यक्ष पद पर विजयी राकेश कुमार सिंह ने अल्मोड़ा के जिला जज शशांक पांडे को पराजित किया। राकेश को 185, शशांक को 100 मत मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष में एमएम पांडे को 199 वं निकटतम प्रतिद्वंद्वी द्वितीय एडीजे हल्द्वानी नीलम रात्रा को 87, जूनियर उपाध्यक्ष में जीते महेश को 226, प्रतिद्वंद्वी अपर सचिव विधि रजनी शुक्ला को 56, महासचिव पद पर जीते आरके श्रीवास्तव को 110, प्रतिद्वंद्वी प्रथम एडीजे आशुतोष मिश्रा को 100 मत मिले। टिहरी के परिवार न्यायाधीश अब्दुल कयूम को 75, सीनियर संयुक्त सचिव में जीते जयंत को 151 व प्रतिद्वंद्वी जेजेबी देहरादून के मुख्य मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी को 134, जूनियर संयुक्त सचिव में जीते अशोक कुमार को 157, प्रतिद्वंद्वी सिविल जज रुद्रपुर हेमंत सिंह को 127, कोषाध्यक्ष में जीते अविनाश को 181, प्रतिद्वंद्वी एडीजे द्वितीय रमेश सिंह को 54 मत मिले प्रथम एडीजे आशुतोष मिश्रा को 100 मत मिले।

चंपावत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव भवदीप को 50 तथा प्रचार सचिव में जीती विभा को 143, प्रतिद्वंद्वी पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल देहरादून में संयुक्त रजिस्ट्रार ज्योत्सना को 135 मत मिले। अध्यक्ष, सचिव, वरिष्ठ संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष में नोटा पर एक-एक, जूनियर उपाध्यक्ष में चार, जूनियर संयुक्त सचिव में दो, प्रचार सचिव में आठ मत नोटा पर पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *