उत्तराखंड सरोकार ब्यूरो
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ उपचुनाव की जीत के उपरांत ऊखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। रात्रि प्रवास पर ऊखीमठ ही रहेंगे मुख्यमंत्री धामी।
सारी गांव जिला रुद्रप्रयाग स्थित होमस्टे में करेंगे रात्रि विश्राम।सारी गांव के ग्राम वासियों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में करेंगे प्रतिभाग।
ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में सीएम धामी का भव्य स्वागत हुआ। मंदिर के पुजारियों सहित स्थानीय लोगों एवं मातृशक्ति ने धर्मरक्षक धामी का किया स्वागत। पांडव नृत्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी होंगे सम्मिलित। राज्य की संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु समर्पित हैं सीएम धामी।