Big Breaking : मुख्यमंत्री धामी ने जौनसार बावर के हनोल में की सुबह की सैर… स्थानीय लोगों से भेंट कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया, डीएम समेत तमाम अधिकारी भी रहे उपस्थित

  • मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया
  • विद्यालय जा रही छात्राओं से मिलकर परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएँ दी

उत्तराखंड सरोकार ब्यूरो 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो दिवसीय जौनसार बावर दौरे पर आज हनोल (जनपद देहरादून) में प्रातः काल भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से भेंट कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान विद्यालय जा रही छात्राओं से मिलकर परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर अधिकारियों के साथ महासू देवता मंदिर क्षेत्र के पुनर्विकास के मास्टर प्लान पर विस्तृत चर्चा कर कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार जौनसार बावर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। जन-जन के विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल समेत कई आला अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *