उत्तराखंड सरोकार ब्यूरो
देहरादून। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में आज संपन्न हुए मतदान का उत्तराखंड में 5 बजे तक कुल औसत लगभग 53.56 प्रतिशत रहा। मतदान का कुल औसत प्रतिशत पूरी स्थिति क्लियर होने पर बढ़ सकती है। साल 2019 में मतदान का राज्य में औसत 58.01 फीसदी था।
लोकसभा चुनाव 2024 … आज हुए मतदान का राज्य का कुल औसत – 53.56 प्रतिशत रहा। लोकसभा क्षेत्र नैनीताल में 59.36, लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार में 59.01, लोकसभा क्षेत्र अल्मोड़ा में 44.43, लोकसभा क्षेत्र टिहरी में 51.01 और लोकसभा क्षेत्र गढ़वाल में 48.79 फीसदी औसत मतदान होने की जानकारी है।