धर्म-कर्म : श्री बालाजी महाराज के कीर्तन में सैंकड़ों की संख्या में पधारे धर्म प्रेमियों ने धर्म जागरण के कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाया, बजरंग बली के भजनों में जमकर झूमे भक्त

उत्तराखंड सरोकार ब्यूरो 

देहरादून। श्री राम दूत संकटमोचन श्री हनुमान की जय, जय बालाजी महाराज की, श्री बजरंग बली की जय … दशमेशपुरी कालोनी में संघ स्वयं सेवक भुवन उपाध्याय के आवास में आयोजित श्री बालाजी महाराज के कीर्तन में सैंकड़ों की संख्या में पधारे धर्म प्रेमियों ने धर्म जागरण के कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर हुई। पंडित मोहन जोशी ने मंत्रोच्चारण के साथ प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश का विधि-विधान से पूजन कराया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान भुवन उपाध्याय ने सपत्नीक विश्व कल्याण हेतु पूजन का संकल्प लिया। श्री हनुमान चालीसा कीर्तन से पहले सभी देवी-देवताओं और पितरों (पूर्वजों) को आमंत्रित किया गया।

श्री हनुमान चालीसा कीर्तन में सभी धर्म प्रेमियों ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया।  श्री बालाजी महाराज के भजनों पर मातृशक्ति द्वारा शानदार नृत्य किया गया। कीर्तन के उपरांत आरती की गई। प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

धर्म जागरण समन्वय महानगर दक्षिण के नगर संयोजक श्रीमान अनुज जी के संयोजन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। अनुज जी ने बताया कि धर्म जागरण कार्यक्रम के तहत घर-घर निशुल्क श्री हनुमान चालीसा कीर्तन समाज को जगाने के लिए लंबे समय से किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से गतिविधि धर्म जागरण कार्यक्रम किया जा रहा है।

कार्यक्रम में श्रीमान अनिल केशव जी धर्म जागरण संयोजक दक्षिण महानगर, श्रीमान धीरेंद्र भारद्वाज जी नगर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नगर संयोजक अनुज त्यागी, नगर सहसंयोजक राकेश जी, श्रीमान सुभाष गुप्ता जी, उपदेश सैनी जी, श्री देवी दयाल जी, संयोजक दुर्गा वाहिनी प्रियांशी बहन,  रमेश उपाध्याय जी, कूर्मांचल सांस्कृतिक परिषद की सांस्कृतिक सचिव बहन बबीता शाह लोहनी, बड़ोवाला से श्री प्रकाश पंत जी, अशोका इनक्लेव से श्री एसएस चौहान जी, दशमेशपुरी कालोनी, नेहरू विहार कालोनी, प्रीत विहार कालोनी, रोचीपुरा कालोनी आदि जगहों से सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति, बालक-बालिकाएं, युवा, वृद्ध जनों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवकों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य यजमान भुवन उपाध्याय ने सूक्ष्म सूचना में बड़ी संख्या में पधारे धर्म प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *