उत्तराखंड सरोकार ब्यूरो
केदारनाथ। जय केदार … शुभ घड़ी पर देवाधिदेव महादेव के दर्शनार्थ भक्तों के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं। इस अवसर पर धरती के कोने-कोने से बड़ी संख्या में भक्त अपने आराध्य शिव के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सपरिवार पूजा-अर्चना के लिए बाबा के धाम पहुंचे।
श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ पहुंचे मुख्यमंत्री धामी। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने गर्मजोशी के साथ किया सीएम धामी का अभिनंदन। हजारों की संख्या में केदारनाथ धाम में उपस्थित हैं श्रद्धालुगण। धर्मरक्षक धामी के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष चारधाम यात्रा स्थापित कर रही है नए कीर्तिमान।