अनुकरणीय व्यक्तित्व … बेहतरीन मुख्यमंत्री ही नहीं शानदार पिता भी हैं धामी … उत्तराखंड की प्रगति के लिए दिन-रात डटे रहने के साथ-साथ परिवार को भी समय देते हैं पुष्कर सिंह … सीएम आवास में बेटे के साथ हुआ क्रिकेट मुकाबला

  • कल खटीमा में माताजी समेत सहोदरों संग खेली होली और मां का लिया आशीर्वाद 
  • आज मुख्यमंत्री आवास में बेटे के साथ खेली ‘दनादन’ क्रिकेट

भुवन उपाध्याय 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखण्ड की सत्ता संभालने के बहुत कम समय में राज्य के बेहतरीन मुखिया होने का गौरव प्राप्त हुआ है। सीएम धामी ने राज्य की उन्नति और बेहतरी के लिए अब तक जो कदम उठाए हैं, उससे आम जन और भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत तमाम दिग्गज खुले दिल और सार्वजनिक मंच से प्रशंसा करते आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कार्यों से देश के अन्य राज्य की सरकारें भी ‘सीख’ ले रही हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी राज्य की तरक्की के लिए दिन-रात मेहनत करते आ रहे हैं, और कहीं थोड़ा वक्त मिलने पर परिवार को भी समय देते रहते हैं। तीज त्यौहार में माताजी का आशीर्वाद लेना हो, धर्मपत्नी को और बच्चों को समय देना हो, धामी सबका ख्याल रखते हैं। धामी ने शुक्रवार को खटीमा स्थित निजी आवास पहुंचकर पूजनीय माताजी और सहोदरों संग रंग पर्व मनाया। मां से आशीर्वाद प्राप्त किया और आज देहरादून स्थित सरकारी आवास में बच्चों संग क्रिकेट खेला।

मुख्यमंत्री ने बताया कि व्यस्त दिनचर्या के बीच आज बेटे के साथ क्रिकेट खेला। उन्होंने कहा अनुशासित लाइफस्टाइल और नियमित व्यायाम ही स्वस्थ जीवन का आधार है। हमें नई पीढ़ी को किसी न किसी खेल में रुचि रखने और नियमित रूप से खेलने के प्रति उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *